गैजेट डेस्क. उदयपुर के राजकुमार लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ का कार प्रेम जगजाहिर है। उनके गैराज में विटेंज कारों समेत रॉल्सरॉयस जैसी लग्जरी कारें शामिल है। हाल ही में प्रिंस में अपने बेड़े में महिंद्रा थार 700 को शामिल किया। इस कार की कीमत 9.99 लाख रुपए और लिमिटेड एडिशन महिंद्रा थार 700 के इस खास ग्राहक को चाबी देने खुद आनंद महिंद्रा पहुंचे। यह एक स्पेशल एडिशन कार है जिसे महिंद्रा ने ऑटोमोटिव इंडस्ट्री में 70 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में तैयार किया है। कंपनी इसके सिर्फ 700 यूनिट ही बनाएगी।
-
- ऑटोमोटिव इंडस्ट्री में 70 साल पूरे करने के उपलक्ष्य परमहिंद्रा एंड महिंद्रा ने इस दमदार एसयूवी महिंद्रा थार 700 को बनाया है। इसे लिमिटेड एडिशन के तौर पर तैयार किया गया है।
- इसमें 2.5 लीटर सीडीआरई टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन है जो 106 हार्स पावर की ताकत और 247 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस 6 सीटर एसयूवी में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ड्राइवर साइड एयरबैग, पावर स्टीयरिंग, अलॉय व्हील्स जैसे तमाम लेटेस्ट फीचर्स शामिल है। कंपनी का कहना है कि यह एसयूवी 16.55 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज देती है।
- महिंद्रा थार की खासियत है इसपर लगा स्पेशलबैज जिसपरआनंद महिंद्रा के सिग्नेचरहै। यह रेगुलर थार से काफी अलग है। इसमें फाइव स्पोक अलॉय व्हील्स, ब्लैक फिनिश ग्रिल, सिल्वर फ्रंट बंपर और सेफ्टी के लिए एबीएस सिस्टम दिया गया है।
-
- लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ महाराणा प्रताप के वंशज हैं। मेवाड़ राजघराने का कार प्रेम के लिए जग जाहिर है। 20 साल पहले उन्होंने उदयपुर में विटेंज कार म्यूजियम का उद्घाटन किया था।
- उनके गैराज में कई क्लासिक और विंटेज कारों से लेकर रॉल्स रॉयस जैसे महंगी कारें शामिल है और अब महिंद्रा थार 700 को खरीदने के बाद लक्ष्यराज एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं।
-
इस खास मौके को जब लक्ष्यराज ने ट्विटर पर शेयर किया तो लोगों ने समझा कि कंपनी ने प्रिंस को यह एसयूवी गिफ्ट की है। इसके बाद आनंद महिंद्रा ने ट्वीट के जरिए यह स्पष्ट किया कि इस एसयूवी केलिए प्रिंस ने पूरी रकम चुकाई है।उन्हें तोहफे के लिए मेरी जरूरत नहीं है।
Read more at:https://hindi.oneindia.com/news/udaipur/udaipur-prince-lakshyaraj-singh-mewar-biography-in-hindi/articlecontent-pf220741-523026.htmlकी है।
##
Leave a Reply