Vi (Vodafone Idea) का 98 रुपये वाला रीचार्ज पैक
Vi (Vodafone Idea) के 98 रुपये के रीचार्ज पैक पर आपको 6+6 यानी कि कुल मिलाकर 12GB डेटा दिया जाता है। हालांकि, कंपनी के इस प्लान की वैधता 28 दिन तक की है, यानी कि 13वें दिन आप इस प्लान के अंतर्गत मिलने वाले डेटा का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। वोडाफोन आइडिया अपने 98 रुपये प्रीपेड प्लान में यूज़र्स को 28 दिनों की वैधता के साथ 12जीबी डेटा ही प्रदान करती है, इसमें वॉयस कॉल और एसएमएस की कोई सुविधा मौजूद नहीं है।
Jio का 12GB डेटा वाला रीचार्ज पैक
वीआई (वोडाफोन आइडिया) के विपरित यदि प्रतिद्वंदी और टेलीकॉम मार्केट की दिग्गज कंपनी की बात करें, तो Jio भी अपने एक रीचार्ज पैक के साथ 12जीबी डेटा मुहैया करती है। हालांकि, जियो के इस प्लान की कीमत 101 रुपये है। लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि इस जियो के इस रीचार्ज की वैधता आपके मौजूदा प्लान पर निर्भर करती है। उदाहरण के तौर पर यदि आपका वर्तमान रीचार्ज पैक 84 दिन तक के लिए वैध है, तो आप इस 12 जीबी डेटा का इस्तेमाल 84 दिन तक कर सकते हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
Leave a Reply