स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Rajeev Rai
Updated Wed, 31 Mar 2021 05:43 PM IST
एनआईएस पटियाला
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
राष्ट्रीय खेल प्राधिकरण के सूत्र के मुताबिक, कोविड-19 टेस्ट के दौरान जो लोग कोरोना संक्रमित पाए गए उनमें भारतीय मुक्केबाजी टीम के मुख्य कोच सीए कटप्पा और शॉट पुट कोच मनिंदर सिंह ढिल्लन शामिल हैं।
पटियाला स्थित राष्ट्रीय खेल संस्थान में हाल ही में 380 लोगों का कोरोना जांच की गई। स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के सूत्र के मुताबिक बोर्ड में शामिल सभी लोगों की जानबूझकर जांच की गई। उनके मुताबकि ये अचानक जांच नहीं की गई है।
अधिकारी के मुताबकि, इन 380 में से 26 एथलीट पॉजिटिव पाए गए हैं, लेकिन ये अच्छी बात है कि इन संक्रमित एथलीटों में टोक्यो ओलंपिक में जाने वाला कोई भी खिलाड़ी शामिल नहीं है। जो एथलीट कोरोना संक्रमित पाए गए हैं उन्हें आइसोलेट कर दिया गया है। इसके अलावा पूरे परिसर को सेनिटाइज किया जा रहा है।
Leave a Reply