इस मामले से जुड़े शख्स ने Gadgets 360 को जानकारी दी है कि Mi 11 Ultra भारतीय मार्केट में 70,000 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ खरीद के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। जोकि यह सबसे महंगा प्राइस टैग होगा, जिसे Xiaomi जुलाई 2014 में भारत में एंट्री के बाद किसी फोन पर लगाने जा रही है।
चीनी टेक कंपनी ने मी 11 अल्ट्रा फोन को Superphone’ के रूप में प्रमोट करना शुरू कर दिया है।
Gadgets 360 ने यह भी जाना है कि Mi सीरीज के अन्य फ्लैगशिप फोन की तरह ही शाओमी मी 11 अल्ट्रा का प्रोडक्शन नहीं स्थानिय तौर पर नहीं करेगी। शुरुआती रूप में यूनिट्स को चीन से ही इम्पोर्ट किया जाएगा, जिससे स्मार्टफोन की कीमत पर इम्पोर्ट ड्यूटी का बोझ बढ़ेगा।
जैसे कि हमने बताया मी 11 अल्ट्रा स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च किया जा चुका है, जो कि तीन कॉन्फिग्रेशन में आया है। Mi 11 Ultra के 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत CNY 5,999 (लगभग 67,000 रुपये) है, जबकि इसके 12 जीबी + 256 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत CNY 6,499 (लगभग 72,600 रुपये) है और टॉप-ऑफ-द-लाइन 12 जीबी रैम + 512 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत CNY 6,999 (लगभग 78,200 रुपये) है। मी 11 अल्ट्रा के 12 जीबी + 256 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत यूरोप में EUR 1,199 (लगभग 1,03,400 रुपये) है।
Xiaomi ने इस फोन में हाई-एंड स्पेसिफिकेशन दिए हैं, जिसमें 6.81-इंच का 2K WQHD+ (3,200× 1,440 पिक्सल) ई4 एमोलेड प्राइमरी डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप शामिल है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का Samsung GN2 प्राइमरी कैमरा है। फोन में 1.1 इंच (126×294 पिक्सल) एमोलेड सेकेंडरी टच डिस्प्ले दिया गया है, जिसके जरिए रियर कैमरे से भी सेल्फी ली जा सकती है। इसके अलावा, इसमें 5जी सपोर्ट, 67वॉट वायर्ड व वायरलेस चार्जिंग और आईपी68 सर्टिफिकेशन बिल्ड मौजूद है।
Leave a Reply