Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

आमिर खान और किरण राव ने 28 दिसंबर को अपनी 15वीं वेडिंग एनिवर्सरी मना रहे हैं।दोनों ने 28 दिसंबर, 2005 को शादी की थी। इस खास दिन के लिए आमिर अपनी फैमिली के साथ दो दिन पहले ही गिर नेशनल पार्क पहुंच गए हैं। जहां वे 3 दिन से सेलिब्रेशन कर रहे हैं। इस खास वेकेशन पर आमिर के साथ बेटे आज़ाद, भांजे इमरान खान, भांजी इमारा खान भी मौजूद हैं। खान फैमिली की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं।
ऐसा है किरण आमिर का रिश्ता
किरण राव आमिर खान की दूसरी पत्नी हैं। आमिर की पहली पत्नी रीना दत्ता हैं। 2002 में आमिर और रीना का तलाक हो गया था। रीना से आमिर के दो बच्चे इरा और जुनैद हैं। जबकि आमिर और किरण का एक प्यारा-सा बेटा भी है। आमिर ने बेटे का नाम आजाद राव खान रखा है। आमिर ने इंटरव्यू में बताया- ”किरण से मेरी मुलाकात फिल्म ‘लगान’ के दौरान हुई थी। उस वक्त किरण मेरे लिए बस मेरी टीम की एक सदस्य थीं।
आमिर ने बताया था- एक दिन किरण का फोन आया और उससे 30 मिनट बात की। किरण से हुई बातचीत के बाद जाने क्यों मैं खुशी के मारे उछल गया था। मैं अपने अंदर आई खुशी को महसूस कर रहा था। उस फोन कॉल के बाद मैंने किरण को डेट करना शुरू किया था। 1-2 साल तक हमने एक-दूसरे को डेट किया और हम साथ भी रहे।
लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग कर रहे हैं आमिर
बात अगर वर्क फ्रंट की करें तो आमिर पिछले दिनों ही मुंबई लौटे, वह भी एनिवर्सरी सेलिब्रेट करने के लिए। इसके पहले वे अपकमिंग फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग कर रहे थे। आमिर खान चार्टर्ड प्लेन से परिवार के साथ पोरबंदर एयरपोर्ट पहुंचे। जहां उनके आने की खबर मिलते ही फैन्स की भीड़ जमा हो गई थी। पोरबंदर एयरपोर्ट से आमिर व उनकी फैमिली जूनागढ़ के लिए रवाना हो गई थी।
Leave a Reply