टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Sat, 03 Apr 2021 05:07 PM IST
सार
Amazfit Bip U Pro में 1.43 इंच की आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 302×320 पिक्सल है। डिस्प्ले पर 2.5D एंटी फिंगरप्रिंट कोटिंग ग्लास का प्रोटेक्शन है। वॉच की बॉडी पॉलिकार्बोनेट की है
ख़बर सुनें
विस्तार
Amazfit Bip U और Amazfit Bip U Pro दोनों एक ही स्मार्टवॉच हैं। फर्क कुछ फीचर्स का है। प्रो वेरियंट यानी Amazfit Bip U Pro में तीन नए फीचर्स जोड़े गए हैं जिनमें इन-बिल्ट GPS, माइक्रोफोन और जियोमैग्नेटिक सेंसर है। इसके अलावा इसमें अमेजन एलेक्सा का भी सपोर्ट दिया गया है। Amazfit BiP U को फिलहाल 3,999 रुपये में बेचा जा रही है और उम्मीद की जा रही है कि Amazfit Bip U Pro को भारतीय बाजार में 4,999 से 5,999 रुपये के बीच लॉन्च किया जाएगा।
फीचर्स की बात करें तो Amazfit Bip U Pro में 1.43 इंच की आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 302×320 पिक्सल है। डिस्प्ले पर 2.5D एंटी फिंगरप्रिंट कोटिंग ग्लास का प्रोटेक्शन है। वॉच की बॉडी पॉलिकार्बोनेट की है और इसके साथ 20एमएम का सिलिकॉन स्ट्रैप मिलेगा। Amazfit Bip U Pro ब्लैक, ग्रीन और पिंक कलर में मिलेगी और इसका वजन 31 ग्राम है।
Amazfit Bip U Pro में ब्लूटूथ कॉलिंग के लिए माइक्रोफोन दिया गया है। इसमें 230mAh की बैटरी है जिसे लेकर 9 दिनों के बैकअप का दावा है। इसमें 60 से अधिक स्पोर्ट्स मोड, ब्लूड ऑक्सीजन मॉनिटर सेंसर, स्लीप ट्रैकिंग, म्यूजिक कंट्रोल और कैमरा शटर कंट्रोल जैसे कई फीचर्स मिलेंगे।
Leave a Reply