टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Tue, 12 Jan 2021 10:17 AM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
Amazfit GTR 2e और GTS 2e स्मार्टवॉच में कई फिटनेस ट्रैकिंग सुविधाएं हैं। इसके अलावा इसमें फैशनेबल डिजाइन और लंबी बैटरी लाइफ मिलेगी। Amazfit के मुताबिक इन दोनों स्मार्टवॉच को भारतीय बाजार में किफायती कीमत पर लॉन्च किया जाएगा।
फीचर्स की बात करें तो Amazfit GTR 2e एक क्लासिक राउंड डिजाइन के साथ आता है जिसमें रोटेटेबल 1.39 इंच की एमोलेड एचडी डिस्प्ले है। इसकी बैटरी लाइफ को लेकर 24 दिनों के बैकअप का दावा है। इसमें 90 स्पोर्ट्स मोड्स के अलावा SpO2 जैसे हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स हैं।
यह 5 एटीएम तक वाटरप्रूफ है और 50 वॉच फेस के साथ आता है। अन्य विशेषताओं की बात करें तो इसमें स्ट्रेस मॉनिटरिंग, स्लीप मॉनिटरिंग, 24X7 हर्ट रेट मॉनिटर, तापमान सेंसर पेडोमीटर आदि दिए गए हैं। स्मार्टवॉच में टेम्पर्ड ग्लास एंटी फिंगरप्रिंट वैक्यूम कोटिंग भी है।
Amazfit GTS 2e की बात करें तो यह एक फैशनेबल स्क्वॉयर डिजाइन और रोटेटेबल 1.65 इंच की एमोलेड एचडी डिस्प्ले के साथ आता है। इसकी बैटरी लाइफ को लेकर 14-दिन का दावा है। इसमें 90 स्पोर्ट्स मोड हैं और 5ATM तक वॉटरप्रूफ है। इसमें भी SpO2, हर्ट रेट मॉनिटर, स्ट्रेस ट्रैकिंग आदि जैसे फीचर्स हैं।
Leave a Reply