टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Tue, 06 Apr 2021 09:20 AM IST
सार
सबैंड प्रो की कीमत 2,199 रुपये और बासबैंड लाइट की कीमत 1,299 रुपये रखी गई है। बासबैंड प्रो में यूजर्स को एचडी साउंड का अनुभव देने के लिए शानदार ड्राइवर्स दिए गए हैं।
ख़बर सुनें
विस्तार
इस लाइनअप में सबसे पहले लॉन्च किए गए बासबैंड प्रो की कीमत 2,199 रुपये और बासबैंड लाइट की कीमत 1,299 रुपये रखी गई है। बासबैंड प्रो में यूजर्स को एचडी साउंड का अनुभव देने के लिए शानदार ड्राइवर्स दिए गए हैं, हालांकि कंपनी ने ड्राइवर की साइज की जानकारी नहीं दी है। इसकी बैटरी लाइफ 6 घंटों की है। वॉटर रेसिस्टेंट के लिए IPX5 की रेटिंग मिली है।
कंपनी की इस नेकबैंड रेंज में मेलोडी सीरीज भी शामिल है। मेलोडी 20 और मेलोडी 11 में 10 एमएम के ड्राइवर्स के साथ ड्युअल स्टीरियो आउटपुट है। मेलोडी 20 नेकबैंड्स लंबी बैटरी लाइफ के साथ आते हैं, जिससे यूजर्स को केवल 2 घटे की चार्जिंग में 8 घंटे का प्ले टाइम मिलता है, जबकि मेलोडी 11 में 6 घंटे का प्लेटाइम मिलता है। इन दोनों नेकबैंड्स, मेलोडी 20 जिसकी कीमत 1,499 रुपये और मेलोडी 11 जिसकी कीमत 1,799 रुपये है।
एम्ब्रेन नेकबैंड्स रेंज में एक अन्य सपोर्टी और क्लासी नेकबैंड ट्रेंड्ज 11 है। इस नेकबैंड की कीमत 1,999 रुपये है। दावा है कि ये यूजर्स को केवल डेढ़ घंटे की चार्जिंग में 6 घंटे का लंबा प्ले टाइम देता है। नेकबैंड सीरीज के सभी मॉडल स्मार्ट वॉयस असिस्टेंट, गूगल असिस्टेंट और सिरी से लैस हैं, जिससे यह यूजर्स को पूरी तरह से हैंड्स फ्री अनुभव प्रदान करते हैं। सभी ईयरफोन में कॉलिंग के लिए माइक्रोफोन दिया गया है।
Leave a Reply