गूगल ने एंड्रॉयड 12 (Android 12) का डेवलपर प्रिव्यू जारी कर दिया है। एंड्रॉयड 12 में कई कमाल के इनबिल्ट फीचर्स दिए गए हैं जिनमें ऑटो रोटेट, बिल्ट इन गेमिंग मोड और ब्राइटनेस क्विक सेटिंग शामिल हैं। फिलहाल फोन का ऑटो रोटेट फीचर एक्सेलेरोमीटर और जायरोस्कोप सेंसर की मदद से काम करता है लेकिन एंड्रॉयड 12 में यह फ्रंट कैमरा की मदद से काम करेगा। आइए जानते हैं किन-किन स्मार्टफोन को एंड्रॉयड 12 का अपडेट मिलने वाला है।
You are here: Home / Tech / Android 12 Update Device List From Google Pixel To Xiaomi Mi Motorola And Others Special Gaming Mod New Auto Rotation And More – एंड्रॉयड 12: कौन-कौन से फोन को मिलेगा अपडेट, क्या हैं फीचर्स

Leave a Reply