स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, सेन एंटोनियो
Published by: Rajeev Rai
Updated Mon, 05 Apr 2021 10:18 PM IST
ख़बर सुनें
पहले दौर में एक अंडर-71 का कार्ड खेलने वाले लाहिड़ी ने दूसरे, तीसरे और चौथे दौर में एक समान तीन अंडर 69 का कार्ड खेला। वह कुल 10 अंडर के स्कोर के साथ पांचवें स्थान पर रहे। इससे पहले अक्तूबर 2017 में सीजे कप नाईन ब्रिजेज में वह शीर्ष पांच गोल्फरों में शामिल थे। हीरो इंडियन ओपन 2015 में अपना आखिरी खिताब जीतने वाले लाहिड़ी ने 1260 दिनों के बाद अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया तो वही अमेरिका के जोर्डन स्पीथ 1351 दिनों के बाद चैंपियन बने। इससे पहले 2017 में रॉयल बिर्कडाले में चैंपियन बनने वाले इस गोल्फर ने आखिरी दौर में छह अंडर का कार्ड खेल कुल 18 अंडर के स्कोर के साथ खिताब अपने नाम किया। चार्ली हॉफमैन (16 अंडर) दूसरे और मैट वालेस (14 अंडर) तीसरे स्थान पर रहे।
रैंकिंग में भी सुधार:
लाहिड़ी ने इसके साथ ही 110 फेड एक्स कप अंक हासिल किए जिससे वह तालिका में 125वें से 94वें स्थान पर पहुंच गए। लाहिड़ी विश्व रैंकिंग में बड़ी सुधार करते हुए 478वें से 319वें स्थान पर पहुंच गए। वह रैंकिंग में दूसरे सर्वश्रेष्ठ भारतीय खिलाड़ी हैं और दो-तीन अच्छे प्रदर्शन से उन्हें दूसरी बार ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व का मौका मिल सकता है। उन्होंने कहा, ‘मैं मेहनत और लगन से काम कर रहा हूं। मैंने अपना ध्यान सिर्फ बेहतर होने पर दिया है और वास्तव में परिणामों को बहुत ज्यादा महत्व नहीं देता हूं। लेकिन कुछ परिणाम बहुत अच्छे नहीं थे।’
Leave a Reply