टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Sat, 03 Apr 2021 02:48 PM IST
सार
दो कैटेगरी को जोड़ा गया है उनके नाम Timeless Classics और App Store Greats हैं। अब Apple Arcade में 180 से अधिक गेम हो गए हैं।
ख़बर सुनें
विस्तार
Apple Arcade में जिन गेम को जोड़ा गया है उनमें NBA 2K21 Arcade एडिशन, Star Trek: Legends और Oregon Trail आदि शामिल हैं। इसके अलावा जिन दो कैटेगरी को जोड़ा गया है उनके नाम Timeless Classics और App Store Greats हैं। अब Apple Arcade में 180 से अधिक गेम हो गए हैं।
Timeless Classics में Good Sudoku, Chess — Play & Learn और Backgammon जैसे गेम्स मिलते हैं। दूसरी कैटेगरी यानी App Store Greats में Threes!, Mini Metro और Fruit Ninja Classic जैसे गेम्स मिलते हैं। इससे पहले एपल आर्क्ड में केवल Arcade Originals कैटेगरी थी।
Star Trek गेम को भी लॉन्च कर दिया गया है। इसके अलावा Apple Arcade में Fantasian, Wonderbox: The Adventure Maker, World of Demons, Clap Hanz Golf और Taiko no Tatsujin: Pop Tap Beat जैसे गेम भी जुड़े हैं।
बता दें कि Apple Arcade एक सब्सक्रिप्शन आधारित गेमिंग सर्विस है जिसकी मासिक कीमत 99 रुपये है। नए iPhone, iPad, iPod touch, Mac और Apple TV खरीदने वालों ग्राहकों को तीन महीने के लिए Apple Arcade की सेवा फ्री में मिल रही है।
Leave a Reply