टेक डेस्क, अमर उजाला, कैलिफोर्निया
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Wed, 31 Mar 2021 10:12 AM IST
सार
WWDC 21 में एपल कोई नया हार्डवेयर भी लॉन्च करेगा। खबर है कि एपल नए आईपैड प्रो, मैकबुक और आईमैक पर काम कर रहा है। इसके अलावा एयरटैग को लेकर भी खबरें सामने आ रही हैं जो कि एक ट्रैकिंग डिवाइस है।
ख़बर सुनें
विस्तार
इससे पहले तमाम WWDC में नए आईओएस, iPadOS, macOS, watchOS और tvOS की झलक लोगों को देखने को मिली है। इस कॉन्फ्रेंस में भी नए आईओएस यानी iOS 15 की लॉन्चिंग की उम्मीद की जा रही है। इसके अलावा मैकओएस का भी नया वर्जन देखने को मिल सकता है।
इवेंट को लेकर WWDC के वाइस प्रेसिडेंट सुसान प्रेसकोट ने कहा, ‘हमलोग WWDC 21 को अपना बेस्ट इवेंट बनाने के लिए काम कर रहे हैं। साथ ही हम एपल डेवलपर्स न्यू टूल को लेकर भी काफी उत्साहित हैं, ताकि डेवलपर्स को नए एप को बनाने में काफी मदद मिले।’
हर साल WWDC से पहले नए आईओएस को लेकर कुछ लीक रिपोर्ट सामने आती हैं जिनमें नए फीचर्स की जानकारी होती है, लेकिन iOS 15 को लेकर अभी तक कोई ऐसी रिपोर्ट सामने नहीं आई है जिसमें दावा किया जा रहा है कि आईओएस 15 में कुछ नए फीचर्स मिलेंगे।
सॉफ्टवेयर के अलावा यह भी कहा जा रहा है कि WWDC 21 में एपल कोई नया हार्डवेयर भी लॉन्च करेगा। खबर है कि एपल नए आईपैड प्रो, मैकबुक और आईमैक पर काम कर रहा है। इसके अलावा एयरटैग को लेकर भी खबरें सामने आ रही हैं जो कि एक ट्रैकिंग डिवाइस है।
Leave a Reply