- Hindi News
- International
- Attack On Elderly Asian Woman In Manhattan, US, Kicked In The Stomach; Attacker Accused Of Killing His Mother
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
अमेरिका27 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
अमेरिका में एशियाई लोगों पर जातीय हमले जारी हैं। ऐसा ही एक और मामला न्यूयॉर्क के मैनहट्टन में सामने आया है। यहां ब्रेंडन इलियट नामक एक शख्स ने चर्च जा रही एक 65 वर्षीय महिला को निशाना बनाया। हमलावर ने वृद्धा को लात मारकर जमीन पर गिरा दिया। इसके बाद उनके चेहरे और पेट पर लातें मारीं। आरोपी महिला को पीटते हुए उन पर जातिवादी टिप्पणी भी कर रहा था।
गार्ड ने नहीं की वृद्धा की मदद, सस्पेंड हुआ
यह पूरी घटना पास की एक इमारत में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। यहां चौंकाने वाली बात यह है कि इमारत में तैनात सुरक्षा गार्ड यह सबकुछ देख रहा था, लेकिन वृद्धा की मदद करने के बजाए उसने दरवाजा बंद
कर लिया था। वीडियो सामने आने के बाद गार्ड को निलंबित कर दिया गया है।
मां की हत्या का आरोपी है हमलावर
न्यूयॉर्क पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 38 वर्षीय हमलावर ब्रेंडन इलियट को अरेस्ट कर लिया गया है। इलियट अपनी मां की हत्या का आरोपी है और हाल ही में पैरोल पर बाहर आया था। इलियट ने साल 2002 में
अपनी पांच साल की बहन के सामने ही चाकू मारकर अपनी मां की हत्या कर दी थी। हत्या के जुर्म में उसे आजीवन कैद की सजा सुनाई गई है।
Leave a Reply