- Hindi News
- Tech auto
- Audi S5 Sportback Facelift Launched In India, Priced At Rs 79.06 Lakh: Specification And Features
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
नई दिल्ली8 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

- कंपनी ने S5 स्पोर्ट्सबैक को पहली बार 2017 में लॉन्च किया था
- इसके इंटीरियर और केबिन में भी बदलाव किए गए हैं
जर्मन कंपनी ऑडी ने भारतीय बाजार में 2021 S5 स्पोर्टबैक फेसलिफ्ट सेडान कार को लॉन्च कर दिया है। इस स्पार्ट्सबैक फेसलिफ्ट कार की एक्स-शोरूम कीमत 79.6 लाख रुपए है। कंपनी ने S5 स्पोर्ट्सबैक को पहली बार 2017 में लॉन्च किया था। नई मॉडल के एक्सटीरियर को पुराने मॉडल की तुलना में ज्यादा स्टाइलिश बनाया गया है। इसके इंटीरियर और केबिन में भी बदलाव किए गए हैं।
ऑडी S5 स्पोर्टबैक (2021) में नया क्या मिलेगा?

- 2021 मॉडल में नई मैट्रिक्स LED हेडलाइट्स, LED टेल-लाइट्स, फिर से डिजाइन किए गए बंपर्स, बड़ा रियर स्पॉयलर और नए 19-इंच अलॉय व्हील्स दिए हैं।
- इसके इंटीरियर में ऑल-ब्लैक थीम रखी गी है। ये कार के एक्सटीरियर से भी मैच करती है। इसमें 10-इंच फ्लोटिंग टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया है। 12.2-इंच की डिजिटल MID स्क्रीन भी मिलेगी।
- नए मॉडल में इसके साथ ही एस-बैजिंग के साथ 3-स्पोक, फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। पुराने मॉडल की तुलना में कार का इंटीरियर ज्यादा प्रीमियम हो गया है।
कार का इंजन और स्पीड

- इसमें 3.0-लीटर ट्विन-टर्बो, V6 पेट्रोल इंजन दिया है, जो 354 hp का पावर और 500 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 8-स्पीड टिपट्रॉनिक गियरबॉक्स ट्रांसमिशन मिलता है, जो ऑडी के क्वाट्रो सिस्टम से लैस है। ये कार के सभी व्हील तक पावर पहुंचाता है।
- कंपनी के दावे के मुताबिक, ये 4.8 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। वहीं इसकी टॉप स्पीड 250 किमी प्रति घंटा है। ड्राइविंग के लिए इसमें डायनेमिक, कम्फर्ट, एफिशिएंसी, ऑटो और इंडिविजुअल जैसे 5 ड्राइविंग मोड्स भी मिलेंगे।
भारत में इन कार से होगा मुकाबला
भारतीय बाजार में ऑडी S5 स्पोर्टबैक (2021) का मुकाबला BMW और मर्सिडीज की कारों से होगा। BMW ने हाल ही में अपनी M340i कार लॉन्च की है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 62.9 लाख रुपए है। वहीं, मर्सिडीज AMG C43 की एक्स-शोरूम कीमत 80.9 लाख रुपए है।
Leave a Reply