ऑटो डेस्क, क्षितिज राज, ग्रेटर नोएडा. जीप कंपस की एमजी हेक्टर, किआ सेल्टॉस, टाटा हेरिअर सहित कई नई गाड़ियों से प्रतिस्पर्धा होनी है। ऐसे में बदलाव की तैयारी है। ‘कंपस’ फेसलिफ्ट में नया पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है और फोर बाय टू ऑटोमैटिक डीजल वेरिएंट की शुरुआत भी हो सकती है। 2020 में आने वाली गाड़ी में बाहरी बदलाव कम होंगे लेकिन वेंटिलेटेड सीट्स, पॉवर्ड टेलगेट, ई-सिम जैसे फीचर्स आ सकते हैं।
> एमजी हेक्टर के लॉन्च के बाद अब इसके 7 सीटर वेरियंट की चर्चा है। यह पूरी तरह से 7-सीटर गाड़ी नहीं होगी, लेकिन तीसरी पंक्ति इसमें जरूर होगी। यह लॉन्च अगले साल की शुरुआत में संभव है। अभी तो कंपनी केवल 5 सीटर वेरियंट दे रही है और इसका वेटिंग पीरियड लंबा होने की आशंका है।
> 2020 रॉयल एनफील्ड क्लासिक मॉडल में नया बीएस 6 मानकों वाला इंजन आने की उम्मीद है जो ज्यादा ताकतवर और रिफाइन होगा। जावा के भारत आने से आरई क्लासिक को कड़ी टक्कर मिली है, ऐसे में कई कॉस्मेटिक बदलाव इसमें होंगे। जैसे एलईडी टेललैम्प्स और अलॉय व्हील्स दिए जा सकते हैं। इसके आने में लगभग छह महीने और हैं।
> 8 मार्च को लॉन्च हो रही फेसलिफ्ट डस्टर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया जा रहा है। यह मौजूदा मॉडल की कीमत यानी 7 लाख 99 हजार रुपए से ही शुरू होगी। इसे नीला रंग दिया जा रहा है।
> हुंडे ने ‘क्रेटा’ की सेकंड जेनरेशन पर काम शुरू कर दिया है। 2015 में लॉन्च हुई इस एसयूवी की अगली जनरेशन 2020 में ही आ पाएगी। इसमें 1.4 लीटर का इंजन हटाकर नया 1.5 लीटर का 115 एचपी इंजन लगाया जाएगा। यही इंजन किआ मोटर्स की सेल्टॉस में भी होगा।
> 10 लाख से ज्यादा कीमत की कावासाकी निन्जा 1000 एबीएस को एक नया रंग ‘सिल्वर’ दिया गया है। “मैटेलिक मैट फ्यूजन सिल्वर’ एक वेरियंट है और भारत में केवल 60 बाइक बेची जाएंगी। यह बाइक अभी “कैंडी लाइम ग्रीन’ और “मैटेलिक स्पार्क ब्लैक’ केवल दो रंगों में ही मिल रही थी।
> बजाज ने डॉमिनर को कुछ महीने पहले ही अपडेट किया था। कुछ स्पाय शॉट्स से चर्चा है कि इसे जल्दी ही नया रंग ‘मैटेलिक रेड’ मिल सकता है। फिलहाल यह ग्रीन और ब्लैक में मिल रही है। वैसे व्हाइट और सिल्वर के आने की भी उम्मीद की जा रही है।
Leave a Reply