बॉलीवुड हो या फिर हॉलीवुड अक्सर कई मौकों पर अभिनेत्रियों को अभिनेताओं से कम आंका जाता हैं। ऐसे बहुत से उदाहरण देखने को मिल जाते हैं जहां आउटसाइडर्स को जल्दी मनोरंजन इंडस्ट्री अपनाती नहीं और उनकी प्रतिभा पर भी सवाल उठाए जाते हैं। ऐसे में बाहर से इंडस्ट्री में आए लोगों को अक्सर दूसरे सितारों के मुकाबले ज्यादा संघर्ष करना पड़ता है। आज सफल अभिनेत्रियों में गिनी जाने वाली सलमा हायेक से भी कभी कहा गया था कि वो हॉलीवुड में अभिनेत्री के रूप में कामयाबी नहीं कर पाएंगी क्योंकि वो मैक्सिकन हैं।
You are here: Home / Entertainment / Bafta And Oscar Nominee Actress Salma Hayek Speaks About The Time When People Said You Will Not Be A Successful Actress – बॉफ्टा और ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हो चुकी है ये अभिनेत्री, कभी लोगों ने कहा था- तुम कामयाब हीरोइन नहीं बन पाओगी

Leave a Reply