पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
घरेलू दोपहिया वाहन निर्माता Bajaj Auto (बजाज ऑटो) ने मंगवार को अपनी नई Pulsar 180 (पल्सर 180) नेकेड रोडस्टर को भारतीय बाजार में लॉन्च किया। नई बाइक को अपडेटेड लुक के साथ पेश किया गया है। बीएस-6 ईंधन उत्सर्जन मानकों वाला इंजन के साथ ही बाइक का लुक और डिजाइन भी काफी शानदार है। कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट में इस समय 2021 Bajaj Pulsar 180 (2021 बजाज पल्सर 180) सिर्फ एक रंग में उपलब्ध है।
नई Pulsar 180 बाइक की मुंबई में शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1,04,768 रुपये है। जबकि दिल्ली में इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 107,904 रुपये है। नई Pulsar 180 बाइक पल्सर 180F से 10,000 रुपये तक सस्ती है, जिसकी कीमत 1,14,003 रुपये है।
2021 Bajaj Pulsar 180 (2021 बजाज पल्सर 180) सिर्फ एक कलर ऑप्शन – ब्लैक एंड रेड के साथ पेश की गई है। नई पल्सर 180 नेकेड मोटरसाइकिल में बाहरी डिजाइन और स्टाइलिंग अपडेट के लिहाज से ट्विन डीआरएल के साथ एक सिंगल-पॉड हेडलाइट दी गई है। हेडलैंप यूनिट में एक टिंटेड फ्रंट मेन वाइजर दिया गया है। बल्ब इंडीकेटर्स के साथ हेलोजन हेडलैंप दी गई है। जबकि बाइक के रियर में एलईडी टेल लैंप मिलता है। इसमें सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है, जिसमें कुछ बदलाव किए गए हैं। मोटरसाइकिल का मीटर कंसोल में एनालॉग टैकोमीटर और एक एलसीडी स्क्रीन दी गई है। इसमें बाइक की स्पीड, फ्यूल लेवल और ओडोमीटर जैसी जानकारी के बारे में पता चलता है। इसके अलावा बाइक में चौड़ा फ्यूल टैंक, स्प्लिट स्टाइट की सीटें, एक इंजन काउल और एक टू-पीस पिलियन ग्रैब रेल दी गई हैं।
नई पल्सर 180 के लुक में बदलाव के अलावा इसमें मैकेनिकल रूप से कुछ नहीं बदला है। नई 2021 Bajaj Pulsar 180 बाइक में सेमी-फेयर्ड Pulsar 180F वाला इंजन दिया गया है। नई बाइक में बीएस-6 ईंधन उत्सर्जन मानकों वाली 178.6 cc सिंगल सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन मिलता है। यह इंजन 8,500 rpm पर 16.7 PS और 6,500 rpm पर 14.52 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। बाइक का वजन 145 किलोग्राम है जो सेमी-फेयर्स मॉडल की तुलना में 10 किलोग्राम हल्की है।
ब्रेकिंग और सस्पेंशन
बाइक के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स मिलता है और पीछे की तरफ पांच तरह से एडजस्ट होने वाला गैस-चार्ज्ड शॉक्स दिया गया है। ब्रेकिंग के लिए बाइक में 280 मिमी फ्रंट डिस्क और 230 मिमी रियर डिस्क का इस्तेमाल किया गया है। बाइक के सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें ब्रेक सिंगल-चैनल ABS के साथ मिलकर काम करते हैं। यह बाइक में स्टैंडर्ड मिलता है।
मुकाबला
भारतीय बाजार में 2021 Bajaj Pulsar 180 बाइक का मुकाबला TVS Apache RTR 180, Honda Hornet 2.0 और Hero Xtreme 160R BS6 जैसी बाइक्स से होगा।
सार
नई Pulsar 180 बाइक में बीएस-6 ईंधन उत्सर्जन मानकों वाली 178.6 cc सिंगल सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन मिलता है। यह इंजन 8,500 rpm पर 16.7 PS और 6,500 rpm पर 14.52 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।
विस्तार
घरेलू दोपहिया वाहन निर्माता Bajaj Auto (बजाज ऑटो) ने मंगवार को अपनी नई Pulsar 180 (पल्सर 180) नेकेड रोडस्टर को भारतीय बाजार में लॉन्च किया। नई बाइक को अपडेटेड लुक के साथ पेश किया गया है। बीएस-6 ईंधन उत्सर्जन मानकों वाला इंजन के साथ ही बाइक का लुक और डिजाइन भी काफी शानदार है। कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट में इस समय 2021 Bajaj Pulsar 180 (2021 बजाज पल्सर 180) सिर्फ एक रंग में उपलब्ध है।
Leave a Reply