देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों ने एक बार फिर छलांग मारी है। पेट्रोल की कीमतों में 25 पैसे और डीजल की कीमतों में 35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। वहीं राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम 90.83 रुपये और डीजल के दाम 81.32 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गए हैं। वहीं तेल की बढ़ती कीमतों का असर कारों की बिक्री पर पड़ना शुरू हो गया है। वहीं सीएनजी की कीमतें अभी राहत देने वाली हैं। सीएनजी की कीमतें 42.71 रुपये पर स्थिर हैं। ऐसे में सीएनजी कार खरीदने में फायदा है।
You are here: Home / Auto / Beat The Petrol-diesel: Top 10 Cng Cars In India, Gives A Mileage Of Up To 33 Km Per Kg – पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से रहें बेफिक्र, ये Cng कारें देती हैं 33 किमी तक का धांसू माइलेज

Leave a Reply