छुट्टियां मनाने या घूमने के लिहाज से मालदीव दुनिया के सबसे खूबसूरत देशों में से एक है। हिंद महासागर में स्थित यह द्वीपीय देश जनसंख्या और क्षेत्र, दोनों ही प्रकार से एशिया का सबसे छोटा देश है। मालदीव में कुल 1,192 टापू हैं, जिसमें से सिर्फ 200 टापूओं पर ही लोग रहते हैं। यह द्वीपीय देश इतना खूबसूरत है कि यहां बड़े से बड़े सेलिब्रिटीज भी छुट्टियां मनाने के लिए आते हैं। कम बजट में अगर आप भी विदेश यात्रा करना चाहते हैं तो यह आपके लिए भी बेहतरीन जगह है। हम आपके लिए मालदीव की कुछ शानदार तस्वीरें लेकर आए हैं, जिन्हें देखकर आपका भी मन यहां आने के लिए मचल उठेगा।
You are here: Home / Health/Life style / Beautiful Places To Visit Maldives Island Pictures – मालदीव की खूबसूरती हैरान कर देती है सबको, ये तस्वीरें आपको कर देंगी रोमांचित

Leave a Reply