देश की प्रमुख रक्षा उत्पाद बनाने वाली कंपनी भारत फोर्ज ने मंगलवार को एलान किया कि उसे रक्षा मंत्रालय की तरफ से 177.95 करोड़ रुपये का आपात ऑर्डर मिला है, जिसमें भारतीय सेना को लगभग 200 प्रोटेक्टेड ऑर्मर्ड (बख्तरबंद) व्हीकल Kalyani M4 की सप्लाई करनी है। ऑफरोड M4 की खूबी यह है कि यह किसी भी तरह के रफ टेरेन पर चल सकती है, साथ ही यह बारूदी सुरंगों और आईईडी ब्लास्ट से भी सैनिकों को महफूज रखेगी। वहीं लद्दाख जैसी जगहों पर भी यह काफी कारगार साबित होगी। चीनी सैनिक भी सीमा पर गश्त के लिए प्रसिद्ध हमर की नकलची हम्वी आर्मर्ड गाड़ियों का इस्तेमाल करते हैं।
You are here: Home / Auto / Bharat Forge Limited Receives An Order Worth Rs 177.95 Crores From The Ministry Of Defence For Supply Of Kalyani M4 Armoured Vehicle – लद्दाख में चीन के छक्के छुड़ाएगी भारतीय सेना की Kalyani M4, 50 किग्रा के विस्फोट का भी नहीं होगा असर

Leave a Reply