बिग बॉस 14 अब अपने आखिरी पड़ाव में पहुंच चुका है और विजेता की घोषणा में कुछ ही घंटों का समय बचा है। आज विनर का एलान कर दिया जाएगा। लेकिन इससे पहले सभी कंटेंस्टेंट के इस पूरे सफर पर नजर डाली गई। वीडियो के जरिए उनकी पूरी यात्रा दिखाई गई कि वे किस तरह घर में आए और यहां तक पहुंचने में उनकी जर्नी कैसी रही। साथ ही बिग बॉ उनके बारे में क्या सोचते हैं। इस दौरान प्रतियोगी काफी भावुक भी हो गए।
You are here: Home / Entertainment / Big Boss 14 Finalist Rubina Dilaik Got Angry Watching Kavita Kaushik Accusing Her Husband Abhinav Shukla Of Texting Unappreciated – Big Boss 14 Finale: फाइनल से पहले रुबीना गुस्से से हुईं लाल पीली, कविता कौशिक पर भड़कीं

Leave a Reply