छोटे पर्दे के सबसे चर्चित शो ‘बिग बॉस’ का 14वां सीजन भी अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है। ‘बिग बॉस 14’ का ग्रैंड फिनाले होने में सिर्फ एक दिन बचा है। वहीं फैंस ये जानने के लिए बेताब हैं कि इस सीजन में किस हस्ती को बिग बॉस की ट्रॉफी मिलेगी। ये बात तो सभी जानते हैं कि मेकर्स से पहले जनता ही ये फैसला करेगी की विजेता किसे बनाना है। हालांकि इस सीजन में एक कंटेस्टेंट ऐसा रहा है जिसके विजेता बनने के चांस सबसे ज्यादा है।
You are here: Home / Entertainment / Bigg Boss 14 Rubina Dilaik Is The Most Strong Contestant Both In Show And Social Media Trend Might Win The Trophy – बिग बॉस 14: रुबीना दिलाइक को कड़ी टक्कर दे रहा घर का ये सदस्य, किसके नाम होगी इस सीजन की ट्रॉफी?

Leave a Reply