पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
Boat Rockerz 255 Pro+ के फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो Boat Rockerz 255 Pro+ अपनी कीमत में वाकई कई कमाल के फीचर्स के साथ आता है। इस रेंज में रेडमी, रियलमी और न्वाइज जैसी कंपनियों के वायरलेस नेकबैंड हैं जिनसे इसका मुकाबला है। वैसे भी भारतीय बाजार में बोट की जबरदस्त पकड़ है। Rockerz 255 Pro+ एक वायरलेस ईयफोन है जिसकी डिजाइन नेकबैंड वाली है।
इसमें कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5 दिया गया है। इसके अलावा इसमें aptX ब्लूटूथ कोडेक है जो कि हाई रिजॉल्यूशन ऑडियो ट्रांसमिशन के लिए तोहफा है। इसमें न्वाइज कैंसिलेशन फीचर भी है। चार्जिंग के लिए इस नेकबैंड में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। इसमें सुपर फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट है। दावा है कि महज 10 मिनट की चार्जिंग में इसकी बैटरी 10 घंटे का बैकअप देगी, वहीं फुल चार्ज के बाद 40 घंटे के प्लेबैक का दावा किया गया है।
बेहतर ऑडियो के लिए इसमें 10mm का डायनेमिक ड्राइवर, SBC और AAC ब्लूटूथ कोडेक है। इसमें गूगल असिस्टेंट और एपल सिरी का भी सपोर्ट है। इसके अलावा इसमें डुअल पेयरिंग और बड्स में मैग्नेट दिया गया है।
Leave a Reply