- Hindi News
- International
- Boeing 777 Engine Fire In America ; Parts Were Started Burning In The Air, The Pilot Made A Safe Emergency Landing
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
14 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

अमेरिका में रविवार को बड़ा विमान हादसा टल गया। यहां डेनवर से होनोलुलु जा रहे बोइंग 777 के इंजन में उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही आग लग गई। उस वक्त विमान 1 हजार फीट की ऊंचाई पर था। हालांकि, पायलट की सूझबूझ से हादसा टल गया। उसने तुरंत कंट्रोल स्टेशन को मैसेज किया और वापस डेनवर में इसकी सुरक्षित लैंडिंग करा ली। इस विमान में 231 पैसेंजर्स और 10 क्रू मेंबर्स थे।

आग दाहिने इंजन में लगी। धीरे-धीरे इसके पार्ट्स जलकर नीचे गिरने लगे, लेकिन पायलट को भरोसा था कि वह अनहोनी को टाल देगा।
लोगों से अपील- मलबे से दूर रहें
इस घटना की जांच के लिए नेशनल ट्रांसपोर्ट सिक्योरिटी बोर्ड (NTSB) ने टीम गठित कर दी है। विमान का मलबा काफी बड़े इलाके में फैल गया है। मफील्ड पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे मलबे को ना छुएं और ना ही उसके पास जाएं।

विमान में दो प्रैट एंड व्हिटनी PW4000 इंजन लगे थे। हैरानी की बात है कि इसके कई अहम पार्ट्स गिरने के बाद भी विमान सुरक्षित उतार लिया गया।
प्लेन में बैठे पैसेंजर ने जलते इंजन का वीडियो बनाया
प्लेन के इंजन में आग लगते ही फ्लाइट में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि, पायलट ने उन्हें हिम्मत बंधाई। साथ ही कहा कि वह सुरक्षित लैंडिंग की हर संभव कोशिश कर रहे हैं। इस दौरान एक पैसेंजर ने जलते हुए इंजन का वीडियो बना लिया। सोशल मीडिया पर शेयर करते ही यह वायरल हो गया।
एक यात्री डेविड डेल्युसिया ने डेनवर पोस्ट को बताया- मैं ईमानदारी से कह रहा हूं कि किसी पॉइंट पर जाकर हम मरने वाले थे। ऐसा सोचने की वजह भी थी। धमाके के बाद हम लगातार ऊंचाई से नीचे की तरफ आते जा रहे थे।

यह इंजन का आगे का कवर है, जो टूटकर रिहायशी इलाके में गिरा। गनीमत रही कि उस समय वहां कोई नहीं था।
2018 में भी बोइंग 777 का इंजन फेल हुआ था
यह विमान करीब 26 साल पुराना था। इसमें दो प्रैट एंड व्हिटनी PW4000 इंजन लगे थे। फरवरी 2018 में भी बोइंग 777 के एक पुराने विमान का इंजन फेल हो गया था। तब भी कम समय में ही सुरक्षित लैंडिंग करा ली गई थी।
इंजन के ऊपर लगा मैटल का कवर एक लॉन में जाकर गिरा। पुलिस ने इस इलाके को सील कर दिया है।
Leave a Reply