बीबीसी हिंदी, Updated Thu, 14 Jan 2021 12:06 PM IST
बॉलीवुड के मशहूर फैशन डिजाइनर स्वप्निल शिंदे अब सायशा शिंदे बन गए हैं। उन्होंने ना केवल अपना नाम बदला बल्कि अपनी पूरी शख्सियत ही बदल दी। पहले वो पुरुष थे,अब महिला बन गए हैं।उन्होंने अपना लिंग परिवर्तन यानी सेक्स चेंज करवाया है और खुद के ट्रांसवुमन होने की घोषणा की। यह खबर सबसे पहले अमर उजाला ने अपने पोर्टल पर ब्रेक की थी।
सायशा शिंदे कहती हैं कि उनके लिए ये कदम उठाना ज़रा भी आसान नहीं था, वो एक दोहरी जिंदगी जी रही थीं। वो कहती हैं, “मुझे नहीं पता चल पा रहा था कि मैं कौन हूं, महिला या पुरुष। मैं बेहद परेशान थी, लेकिन इस लॉकडाउन में मुझे अहसास हुआ कि मैं आखिर हूं कौन।”
पढ़ें अमर उजाला की खबर: दीपिका, करीना और श्रद्धा के डिजाइनर ने किया लिंग परिवर्तन का एलान, नई पहचान को दिया नया नाम- ‘सायशा’
Leave a Reply