टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Tue, 23 Mar 2021 09:42 AM IST
ख़बर सुनें
इसमें लो लैटेसी मोड है और वॉटरप्रूफ के लिए IPX5 की रेटिंग मिली है। दोनों बड्स में वॉयस असिस्टेंट का सपोर्ट और टच कंट्रोल दिया गया है। AirBass Z1 की कीमत 1,599 रुपये है और इसे ब्लैक, ब्लू और व्हाइट फिनिश के साथ खरीदा जा सकता है। Boult Audio AirBass Z1 की बिक्री अमेजन इंडिया से हो रही है।
Boult Audio AirBass Z1 की स्पेसिफिकेशन
Boult Audio AirBass Z1 में 10mm का डायनेमिक ड्राइवर दिया गया है जिसे लेकर एक्स्ट्रा पावरफुल बास का दावा है। इसके साथ ब्लूटूथ v5.0 का सपोर्ट है जिसकी रेंज 10 मीटर है। इसके अलावा इस ईयरबड्स में गेमिंग के लिए लो लैटेसी मोड है। इसकी बैटरी को लेकर 8 घंटे के बैकअप का दावा है।
वहीं चार्जिंग केस के साथ बैटरी लाइफ 24 घंटे की हो जाएगी। इस बड्स के साथ हॉल स्विच टेक्नोलॉजी दी गई है जिसकी मदद से चार्जिंग केस को ओपन करते ही बड्स फोन से कनेक्ट हो जाएगा। इसके अलावा बड्स को सिंगल भी इस्तेमाल किया जा सकेगा। इसके साथ न्वाइज कैंसिलेशन भी है।
Leave a Reply