स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Fri, 08 Jan 2021 10:53 PM IST
भारतीय मुक्केबाजी महासंघ
– फोटो : सोशल मीडिया
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
अदालत ने पिछले महीने याचिका की सुनवाई के बाद बीएफआई से चुनावी कार्यक्रम सौंपने को कहा। शुक्रवार को हुई सुनवाई में तीन फरवरी को चुनाव कराने की तारीख तय की गई। महासंघ की विज्ञप्ति के अनुसार, ‘चुनाव कार्यक्रम के अनुसार तीन फरवरी 2021 को कराये जाएंगे। सभी पक्षों ने बीएफआई द्वारा मुहैया कराए गए कार्यक्रम पर स्वीकृति दे दी है।’
चुनाव 18 दिसंबर को गुरूग्राम में महासंघ के मुख्यालय में आम सालाना बैठक के दौरान कराया जाना था। निर्वतमान अध्यक्ष अजय सिंह को अध्यक्ष पद के लिए मुंबई क्रिकेट संघ के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा नेता आशीष शेलार ने चुनौती दी है।
शेलार ने दो दिसंबर को बीएफआई निर्वाचक मंडल में शामिल किए जाने के बाद दो दिसंबर को नामांकन दस्तावेज भरे। महाराष्ट्र के पूर्व खेल मंत्री शेलार (48 वर्ष) मुंबई जिला फुटबॉल संघ के पूर्व चेयरमैन भी हैं। वह इस समय बांद्रा पश्चिम निवार्चन क्षेत्र से विधायक हैं। अजय सिंह ने 2016 में अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ की देखरेख में हुए चुनावों के बाद अध्यक्ष पद संभाला था।
Leave a Reply