वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, ब्रासीलिया
Updated Wed, 06 Jan 2021 09:37 PM IST
ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो (फाइल फोटो)
– फोटो : Facebook
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
उन्होंने कहा कि मैं टैक्स की कटौती के बारे में सोच रहा था लेकिन इस संकट के दौर में चाहकर भी यह नहीं कर सका। उन्होंने कहा कि वह जिस सुधार की बात कर रहे थे, वह कर-मुक्त आय के स्तर में वृद्धि के लिए एक अभियान का वादा था। बोल्सोनारो ने कहा कि देश के आर्थिक पतन का कारण देश के राज्यों में राज्यपाल द्वारा लगाया गया लॉकडाउन था और यह कोरोना से बचाव के लिए जरूरी भी था।
उन्होंने कहा कि देश में 2 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है लेकिऩ टीकाकऱण में अब भी एक सप्ताह की देरी है जो कि बहुत ही चिंताजनक है। बता दें कि शुरुआती चरण में कोरोना को हल्के तौर पर लेने के लिए बोल्सोनारो की आलोचना भी हुई थी।
हालाकि देश में बढ़ती मौत के बावजूद, बोल्सोनारो की वैश्विक लोकप्रियता में वृद्धि दिखी जिसके कारण नौ महीने तक लगभग 7 करोड़ नागरिकों को आपातकालीन सहायता मिली, जो कि लगभग एक तिहाई है, लेकिन देश के उच्च घाटे और कर्ज में डूबे बाजारों के दबाव में इस महीने उन भुगतानों का भी अंत हो गया।
राष्ट्रपति के बयान पर जवाब देते हुए नेक्टन निवेश समूह के प्रमुख पेरिफिटो ने कहा कि पैसे की कमी समस्या नहीं है बल्कि एक स्पष्ट योजना की कमी है जिसकी वजह से देश में टीकाकरण की शुरुआत नहीं हो सकी है।
वहीं इस बीच देश में एक दिन में 60 हजार से अधिक कोरोना संक्रमित पाए गए जबकि 1100 से अधिक की मौत हो गई। विशेषज्ञों के अनुसार ब्राजील की अर्थव्यवस्था 2021 में 3 फीसदी और अगले साल और कम होने की संभावना है। विश्व बैंक ने मंगलवार को कहा कि ब्राजील महामारी से उबरने के लिए संघर्ष कर रहा है।
Leave a Reply