आज 824 शेयरों में तेजी आई और 349 शेयरों में गिरावट आई। वहीं 65 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। व्यापक रूप से सकारात्मक बाजार रुख के बीच बीते सप्ताह सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) सामूहिक रूप से 5,13,532.5 करोड़ रुपये बढ़ गया। इस दौरान बैंकों के बाजार पूंजीकरण में सबसे अधिक बढ़त देखने को मिली।
विश्लेषकों ने कहा कि इस सप्ताह कोई बड़ा आर्थिक घटनाक्रम नहीं है, इसलिए कंपनियों के तिमाही परिणाम और वैश्विक संकेतक बाजार को दिशा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। उन्होंने कहा कि बजट और रिजर्व बैंक की मौद्रिक समीक्षा जैसे बड़े घटनाक्रम बीते चुके हैं। ऐसे में अब निवेशकों की धारणा फिर से बुनियादी कारक तय करेंगे। बीते सप्ताह बीएसई के 30 शेयरों वाले सेंसेक्स में करीब 9.6 फीसदी का उछाल आया है। बजट और कंपनियों के तिमाही नतीजे अच्छे रहने से दीर्घावधि की दृष्टि से बाजार की धारणा सकारात्मक हुई है। हालांकि, विश्लेषकों का मानना है कि बीते सप्ताह जोरदार उछाल के बाद इस सप्ताह बाजार में कुछ ‘करेक्शन’ आ सकता है।
दिग्गज शेयरों का हाल
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज शुरुआती कारोबार के दौरान जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील, एचडीएफसी लाइफ, हिंडाल्को और बीपीसीएल के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं इंफोसिस, पावर ग्रिड, मारुति, एल एंड टी और एचडीएफसी बैंक के शेयर लाल निशान पर खुले।
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज सभी सेक्टर्स की शुरुआत बढ़त पर हुई। इनमें बैंक, फार्मा, मीडिया, मेटल, फाइनेंस सर्विसेज, ऑटो, एफएमसीजी, आईटी, प्राइवेट बैंक, पीएसयू बैंक और रियल्टी शामिल हैं।
प्री ओपन के दौरान यह था शेयर मार्केट का हाल
प्री ओपन के दौरान सुबह 9.02 बजे सेंसेक्स 10.32 अंक (0.02 फीसदी) ऊपर 51,339.40 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 7 अंक (0.05 फीसदी) ऊपर 15,116.30 के स्तर पर था।
पिछले कारोबारी दिन रिकॉर्ड स्तर पर खुला था बाजार
पिछले कारोबारी दिन सेंसेक्स 122.08 अंक (0.24 फीसदी) की तेजी के साथ 51470.85 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 48.35 अंक यानी 0.32 फीसदी की बढ़त के साथ 15164.15 के स्तर पर खुला था।
मंगलवार को मामूली गिरावट पर बंद हुआ था बाजार
मंगलवार को सेंसेक्स 19.69 अंक (0.04 फीसदी) नीचे 51329.08 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 6.50 अंक यानी 0.04 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 15109.30 के स्तर पर बंद हुआ था।
Leave a Reply