सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को बाजार में तेजी देखी गई। सेंसेक्स 86.30 अंक की बढ़ोतरी के साथ 38,930.18 के पार खुला। वहीं, निफ्टी में भी 17 अंकों की बढ़ोतरी देखी गई, जिससे आज घरेलू बाजार में तेजी की संभावना है।
Sensex opens at 38,930.18; up by 86.30 points. pic.twitter.com/Ngs0AAcJqG
— ANI (@ANI) August 26, 2020
इससे पहले, मंगलवार को सेंसेक्स 139 अंक की बढ़ोतरी के साथ 38,938.85 के पार खुला। एसबीआई, भारती एयरटेल, एक्सिस बैंक के शेयर्स में बढ़त देखी जा रही थी और ये हरे निशान पर कारोबार कर रहे थे।
Leave a Reply