स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, वाशिंगटन
Updated Thu, 14 Jan 2021 02:35 PM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
गौरतलब है कि पिछले हफ्ते कई दंगाई बम, बंदूकें और धारधार हथियार लेकर अमेरिकी संसद में घुस गए थे और हिंसा-आगजनी की थी। इस हिंसा में एक पुलिस अधिकारी समेत पांच लोगों की मौत हो गई थी।
Wow. Olympic swimmer Klete Keller is named as one of rioters at the Capitol. So many arrests around the country today including an OH school therapist. pic.twitter.com/txhg7RoTGO
— Deborah Roberts (@DebRobertsABC) January 12, 2021
दरअसल टाउनहॉल के एक रिपोर्टर द्वारा जारी किए गए वीडियो से हमलवारों की तस्वीरें वायरल होने लगीं। इसी दौरान एक वीडियो में लोगों ने केलर की पहचान की। अमेरिकी तैराक वीडियो और तस्वीरों में कथित रूप से अमेरिका की ओलिंपिक टीम की जैकेट पहने दिख रहे थे।
Olympic gold medal swimmer Klete Keller has been identified in this video. The athlete, who was spotted in this clip by former teammates, was wearing a U.S. Olympic team jacket. pic.twitter.com/SL1gUpSiih
— 🎙Dr. Comments-A-Lot 🇺🇸🇨🇺 (@WDCreports) January 13, 2021
उधर क्लेट को लेकर पूछे गए सवाल पर अमेरिका की स्वीमिंग फेडरेशन ने पल्ला झाड़ते हुए कहा कि उन्हें इस बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है और न ही वह केलर के वहां होने की पुष्टि करते हैं। उन्होंने बताया कि केलर 2008 बीजिंग ओलंपिक से रिटायर होने के बाद से संस्था के सदस्य नहीं हैं।
बता दें कि 38 वर्षीय केलर ने 2000, 2004 और 2008 के ग्रीष्मकालीन ओलंपिक में भाग लिया था। उन्होंने 800 मीटर फ़्रीस्टाइल रिले के सदस्य के रूप में दो स्वर्ण और एक रजत पर कब्जा किया था, साथ ही साथ 400 मीटर फ्रीस्टाइल की व्यक्तिगत स्पर्धा में भी दो कांस्य जीते थे।
Leave a Reply