- Hindi News
- Car Safety Tips For Travel And Top Road Trip Tips
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
2 वर्ष पहले
- कॉपी लिंक

ऑटो डेस्क, संचित टंडन, नई दिल्ली. कार ड्राइव करते वक्त कुछ आदतों का बनना स्वाभाविक है। कई बार ये आदतें कार के कलपुर्जों के लिए जानलेवा साबित होती हैं। कार को कुछ तयशुदा तरीकों से चलाने के लिए बनाया जाता है और जब तरीका बदलता है तो इसकी उम्र घटना तय है। जानिए उन आदतों के बारे में जो कार को तेजी से बूढ़ा कर देती हैं…
- ये आदत तो तुरंत बदलने की आवश्यकता है क्योंकि कार का सबसे ज्यादा नुकसान इसी से हो सकता है। ऊंचे गिअर और कम आरपीएम पर कार चलाना आम है और बेहद बुरा है। ऐसा अक्सर अच्छे माइलेज के लालच में किया जाता है। लेकिन ऊंचे गिअर में अगर कम गति पर कार चलाएंगे तो ट्रांसमिशन सिस्टम पर बुरा प्रभाव पड़ता है। इंजन लगिंग से असल में माइलेज कम ही होता है।
- नई कारों में टर्बोचार्जर होता है। “एसी’ कारों पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है। पार्क करने के बाद “एसी’ को तुरंत बंद नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे कूलिंग सिस्टम को टर्बोचार्जर का तापमान कम करने का वक्त नहीं मिल पाता और टर्बो सिस्टम में एक्जॉस्ट गैसेस फंस जाती हैं। कार रुकते ही उसे बंद करने की आदत है तो इसे बदल दीजिए और कम से कम 40 सेकंड इंतजार के बाद ही इंजन बंद कीजिए।
- अगर सड़क सीधी है तो भी कार के सस्पेंशन लगातार काम करते रहते हैं। खराब सड़कों पर सस्पेंशन्स पर ज्यादा जोर आता है। अगर आप खराब सड़कों पर सब्र रखते हैं तो सस्पेंशन सिस्टम को रिएक्ट करने का वक्त मिलता है और राइड भी स्मूड होती है। स्पीड ब्रेकर और गड्ढों पर भी यही बात लागू होती है। इसलिए खराब सड़कों पर कार को तेजी से चलाना अच्छी आदत नहीं है।
- तेज गति से चलती कार को अचानक कम गिअर में शिफ्ट कर देने की आदत भी खराब है। तेज कार का चौथे से सीधे दूसरे गिअर में आना इंजन और ट्रांसमिशन सिस्टम पर बुरा असर डालता है, इससे व्हील स्पिन भी संभव है जिससे कार अनियंत्रित हो जाती है। कम गिअर पर इंजन स्पीड बढ़ जाती है, कार के इंजन को हाई आरपीएम से बचाने के लिए इंजन कट-ऑफ सेंसर्स लगाए जाते हैं। तयशुदा सीमा से आरपीएम आगे बढ़ता है, तो कट-ऑफ संभव है और कार खड़ी हो सकती है।
- कार के टायरों का सबसे ज्यादा ध्यान रखा जाना चाहिए और हमारे देश में इन्हें ही खूब नजरअंदाज किया जाता है। कम हवा के कारण टायरों का सड़क पर ज्यादा कॉन्टेक्ट होता है, इससे सीधा बुरा असर माइलेज पर पड़ता है। सड़क पर ज्यादा संपर्क होने से टायर जल्दी गर्म हो जाते हैं और फट भी सकते हैं। ऐसे में हफ्तों तक हवा चेक नहीं करवाने की आदत को तुरंत बदलने की जरूरत है।
Leave a Reply