पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
17वीं बार मेसी ने लगातार लीग में गोल कर राउल के रिकॉर्ड की बराबरी की
हालांकि वह इस दौरान लगातार 17 वर्षों (2005) से चैंपियंस में स्कोर करने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए। उन्होंने इस मामले में राउल (1995-2011) के रिकॉर्ड की बराबरी की। यह उनका इस सत्र का सभी मुकाबलों में 20वां गोल है और लगातार 13वें सत्र में उन्होंने क्लब के लिए 20वां गोल किया।
काइलियान म्बापे तीसरे खिलाड़ी
म्बापे ने जिस तरह की फॉर्म दिखाई उससे मेसी का जादू फीका पड़ गया और बार्सिलोना के पास इस बार वापसी का कोई मौका नहीं रहा। म्बापे ने 32वें, 65वें और 85वें मिनट में गोल किए। एक गोल मोइज कीन ने 70वें मिनट में किया।
म्बापे बार्सिलोना के खिलाफ हैट्रिक करने वाले तीसरे खिलाड़ी हैं। उनसे पहले न्यूकासल यूनाइटेड के फॉस्टिनो एस्प्रिला और डायनामो कीव के एंड्रि शेवचेंको ने हैट्रिक लगाई थी।
बार्सिलोना ने चार साल पहले टूर्नामेंट के इसी चरण में पीएसजी पर बड़ी जीत दर्ज की थी। बार्सिलोना तब पहले चरण में 4-0 से हार गया था लेकिन उसने दूसरा चरण का मैच 6-1 से जीता था। यह हार बार्सिलोना के लिए एक और झटका है जिसकी टीम पिछले साल क्वार्टर फाइनल में बायर्न म्यूनिख के हाथों 2-8 से करारी हार के बाद एकजुट होकर नहीं खेल पाई है।
लिवरपूल ने लिपजिग को 2-0 से हराया
मोहम्मद सलाह (53वें मिनट) और सादियो माने (58वें मिनट) के गोल की मदद से लिवरपूल ने लिपजिग को 2-0 से हराया। लिवरपूल की टीम पिछले कुछ समय से संघर्ष कर रही है लेकिन जर्मन टीम लिपजिग के खिलाफ उसने रक्षापंक्ति की गलतियों का पूरा फायदा उठाया और अंतिम-16 के पहले चरण के मैच में जीत दर्ज की।
Leave a Reply