पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
सार
सीकेडी कार या बाइक को अलग-अलग हिस्सों में किसी एक देश से दूसरे देश में निर्यात किया जाता है। ऐसे वाहनों को सबसे पहले आयातित देश में एक असेंम्बली प्लांट में भेजा जाता है। जहां वाहनों के सभी पार्ट्स को जोड़़ा जाता है…
विस्तार
फ्रेंच कार निर्माता कंपनी Citroen भारत में अपनी पहली एसयूवी C5 Aircross पेश करने जा रही है। जिसका सीधा मुकाबला Hyundai Tuscon, Jeep Compass Skoda Karaq से होगा। कंपनी फिलहाल एयरक्रॉस को भारत में सीकेडी यानी कंप्लीटली नॉक्ड डाउन यूनिट के तहत पेश करेगी। सिट्रॉन सी5 का ट्रायल प्रोडक्शन पहले ही शुरू हो चुका है। इसे तमिल नाडु स्थित तिरुवल्लुर प्लांट में बनाया जाएगा।
एक फरवरी को भारत में पेश
यूरोपियन कंपनी ग्रुप पीएसए ने 2019 में चेन्नई में अपनी इंडिया टेक्निकल सेंटर खोला था। कंपनी Citroen Aircross C5 को एक फरवरी को भारत में पेश करेगी। इस एसयूवी को कई बार भारत में टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। कंपनी सी5 के अलावा भारत के लिए नई एमपीवी Berlingo (बर्लिंगो) पर भी काम कर रही है।
Leave a Reply