लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: तेजस्वी मेहता Updated Mon, 22 Mar 2021 07:40 PM IST
कांच के बर्तनों का इस्तेमाल हम रोज तो नहीं करते हैं लेकिन फिर भी रखे- रखे ही यह चमक खोने लगते हैं इसलिए बहुत जरूरी है कि हमें पता हो कि इनका सही तरीके से ध्यान कैसे रखा जाता है और इनकी सफाई कैसे होना चाहिए। कांच के गिलास आदि के सेट में से यदि एक भी टूट जाता है तो पूरा सेट बिगड़ जाता है, ऐसे में बहुत जरूरी है कि इनकी सफाई के दौरान इनकी नाजुकता का भी ख्याल रखा जाए। वार-त्योहार निकट है, ऐसे में अधिकतर घरों में कांच के बर्तन बाहर निकल आते हैं। अगली स्लाइड्स से जानिए कांच के बर्तनों को साफ रखने का सही तरीका।
Leave a Reply