ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
इसके अलावा इस जानलेवा महामारी के चलते अब तक 28 लाख 31 हजार 398 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, पूरी दुनिया में अब तक इस बीमारी की चपेट में आए 10 करोड़ 45 लाख 65 हजार 52 लोग इस बीमारी को मात देकर ठीक हो चुके हैं। यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि हाल के दिनों में किन-किन देशों ने अपने यहां फिर से लॉकडाउन को लागू किया है।
राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने बुधवार को देशव्यापी लॉकडाउन लगाने का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि स्कूलों को तीन सप्ताह के लिए बंद कर दिया जाए ताकि कोविड-19 संक्रमण की तीसरी लहर को पीछे धकेलने में मदद मिले, नहीं तो तीसरी लहर अस्पतालों पर भी भारी पड़ सकता है। इमैनुएल मैक्रों ने कहा कि ‘अगर अभी हमने अभी ठोस कदम नहीं उठाया तो हम कोरोना पर नियंत्रण खो देंगे।’
यहां नवंबर से रोज ही बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आ रहे हैं। यहां लागू किए गए प्रतिबंधों के मुताबिक गैर आवश्यक दुकानों और अन्य सुविधाओं को तीन सप्ताह के लिए बंद कर दिया गया है। राष्ट्रपति आंद्रेज डूडा ने संसद में लॉकडाउन की घोषणा करते हुए कहा था, ‘जिस तरह से महामारी बढ़ रही है, हम इस पर नियंत्रण खोते जा रहे हैं।’ राष्ट्रपति का इस बयान से देश में संक्रमण की स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है।
यहां भी कोविड-19 प्रतिबंधों को आठ मार्च से बढ़ा दिया गया है। नर्सरी और प्राथमिक विद्यालयों को सात अप्रैल तक बंद रखने का आदेश दिया गया है। वहीं, सभी गैर जरूरी दुकानों को दो सप्ताह और सेवाओं को महीने के अंत तक के लिए बंद रखने को कहा गया है। इसमें निजी स्वास्थ्य सेवाएं शामिल नहीं हैं। हालांकि, सार्वजनिक क्षेत्र और पार्क खुले हुए हैं और फिटनेस सेंटर व जिम को बंद रखा गया है। कंपनियों से कहा गया है कि वह अपने कर्मचारियों से घर से ही काम करवाएं।
यहां भी कोविड के नए मामले सामने आने के चलते सख्त लॉकडाउन लागू किया गया है। सरकार ने कहा है कि स्कूल अभी बंद रहेंगे और गैर जरूरी व्यवसाय भी सीमित रूप से चलेंगे। नए नियमों के अनुसार गैर जरूरी वस्तुओं और सेवाओं की दुकानें खुल सकती हैं लेकिन वहां जाने के लिए ग्राहकों को पहले से अपॉइंटमेंट लेना होगा। हेयर ड्रेसर और ब्यूटी पार्लर आदि को भी चार सप्ताह के लिए बंद रखने का आदेश जारी किया गया है।
यहां की सरकार ने राजधानी मनीला और आसपास के इलाकों में बढ़ते कोरोना मामलों के चलते बीते सोमवार से लॉकडाउन लागू किया है। राष्ट्रपति के प्रवक्ता हैरी रोक ने लॉकडाउन का एलान करते हुए कहा था, ‘वायरस दुश्मन है, सरकार नहीं।’ फिलीपींस में बीते शुक्रवार को 9838 नए मामले सामने आए थे जो यहां अब तक का सर्वाधिक दैनिक आंकड़ा है।
यहां की सरकार ने संक्रमण की सकारात्मकता दर 22 फीसदी पहुंचने के बाद कोविड-19 प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है। उल्लेखनीय है कि जनवरी के बाद से यहां संक्रमण की सकारात्मकता दर में 20 फीसदी की वृद्धि हुई है। राष्ट्रपति उहुहू केन्याटा ने राजधानी नैरोबी और आसपास के इलाकों में प्रतिबंधों की घोषणा करते हुए कहा था कि इन इलाकों को व्यक्तिगत और सामूहिक रूप से रोग-संक्रमित क्षेत्र घोषित किया जाता है। सड़क, रेल या हवाई मार्ग से सभी परिवहम को एक जोन वाले क्षेत्र के रूप में रोग-संक्रमित क्षेत्रों से बाहर बाहर किया जाएगा।
यहां गुरुवार को ओसाका और दो अन्य इलाकों को वायरस नियंत्रण के लिए किए गए नए उपायों के दायरे में रखने की घोषणा की गई। टोक्यो ओलंपिक से लगभग चार महीने पहले यहां संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। जापान द्वारा जनवरी में शुरू किये गए आंशिक व गैर बाध्यकारी आपातकाल में ढील दिए जाने के बाद मार्च के शुरू में ओसाका, निकटवर्ती हयोगो और मियागी में कोविड-19 के दैनिक मामलों में तेजी से बढ़ोतरी दर्ज की गई। सरकारी कार्यबल की एक बैठक में प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा ने सोमवार से नए सघन निरोधक कानून के तहत तीन क्षेत्रों के लिये आपातकाल-पूर्व की स्थिति का दर्जा तय किया है। यह उपाय यहां पांच मई तक लागू रहेंगे।
यहां के ओंटेरियो में आगामी शनिवार से लॉकडाउन लागू करने का फैसला लिया गया है। इस दौरान दुकानों, रेस्तरां और हेयर सैलून को 28 दिन के लिए बंद करने का फैसला किया गया है। हालांकि, माना जा रहा है कि ये नियम उतने सख्त नहीं होंगे जितने दिसंबर में थे। कनाडा में अभी तक कोरोना के नौ लाख 82 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं और करीब 23 हजार लोगों की इस महामारी की चपेट में आने से मौत हो चुकी है।
इटली भी कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों से जूझ रहा है। यहां कोरोना के नए स्ट्रेन से संक्रमित होने वाले नए मामले बड़ी संख्या में सामने आ रहे हैं। रोम और मिलान समेत कुछ बड़े शहरों को स्वास्थ्य मंत्री रॉबर्टो स्पेरांजा ने अधिक खतरे वाले रेड जोन में शामिल किया है। यहां कार्य, स्वास्थ्य या अन्य जरूरी कारण के अलावा अन्य किसी भी कारण से लोगों को घर से निकलने पर रोक लगा दी गई है।
विस्तार
इसके अलावा इस जानलेवा महामारी के चलते अब तक 28 लाख 31 हजार 398 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, पूरी दुनिया में अब तक इस बीमारी की चपेट में आए 10 करोड़ 45 लाख 65 हजार 52 लोग इस बीमारी को मात देकर ठीक हो चुके हैं। यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि हाल के दिनों में किन-किन देशों ने अपने यहां फिर से लॉकडाउन को लागू किया है।
फ्रांस: तीन सप्ताह के लिए स्कूल बंद
राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने बुधवार को देशव्यापी लॉकडाउन लगाने का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि स्कूलों को तीन सप्ताह के लिए बंद कर दिया जाए ताकि कोविड-19 संक्रमण की तीसरी लहर को पीछे धकेलने में मदद मिले, नहीं तो तीसरी लहर अस्पतालों पर भी भारी पड़ सकता है। इमैनुएल मैक्रों ने कहा कि ‘अगर अभी हमने अभी ठोस कदम नहीं उठाया तो हम कोरोना पर नियंत्रण खो देंगे।’
पोलैंड: तीन सप्ताह के लिए लॉकडाउन
यहां नवंबर से रोज ही बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आ रहे हैं। यहां लागू किए गए प्रतिबंधों के मुताबिक गैर आवश्यक दुकानों और अन्य सुविधाओं को तीन सप्ताह के लिए बंद कर दिया गया है। राष्ट्रपति आंद्रेज डूडा ने संसद में लॉकडाउन की घोषणा करते हुए कहा था, ‘जिस तरह से महामारी बढ़ रही है, हम इस पर नियंत्रण खोते जा रहे हैं।’ राष्ट्रपति का इस बयान से देश में संक्रमण की स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है।
हंगरी: आगे बढ़ाए गए कोरोना प्रतिबंध
यहां भी कोविड-19 प्रतिबंधों को आठ मार्च से बढ़ा दिया गया है। नर्सरी और प्राथमिक विद्यालयों को सात अप्रैल तक बंद रखने का आदेश दिया गया है। वहीं, सभी गैर जरूरी दुकानों को दो सप्ताह और सेवाओं को महीने के अंत तक के लिए बंद रखने को कहा गया है। इसमें निजी स्वास्थ्य सेवाएं शामिल नहीं हैं। हालांकि, सार्वजनिक क्षेत्र और पार्क खुले हुए हैं और फिटनेस सेंटर व जिम को बंद रखा गया है। कंपनियों से कहा गया है कि वह अपने कर्मचारियों से घर से ही काम करवाएं।
बेल्जियम: स्कूल रहेंगे बंद, प्रतिबंध जारी
यहां भी कोविड के नए मामले सामने आने के चलते सख्त लॉकडाउन लागू किया गया है। सरकार ने कहा है कि स्कूल अभी बंद रहेंगे और गैर जरूरी व्यवसाय भी सीमित रूप से चलेंगे। नए नियमों के अनुसार गैर जरूरी वस्तुओं और सेवाओं की दुकानें खुल सकती हैं लेकिन वहां जाने के लिए ग्राहकों को पहले से अपॉइंटमेंट लेना होगा। हेयर ड्रेसर और ब्यूटी पार्लर आदि को भी चार सप्ताह के लिए बंद रखने का आदेश जारी किया गया है।
फिलीपींस: तेजी से बढ़ रहे मामले, मनीला में लॉकडाउन
यहां की सरकार ने राजधानी मनीला और आसपास के इलाकों में बढ़ते कोरोना मामलों के चलते बीते सोमवार से लॉकडाउन लागू किया है। राष्ट्रपति के प्रवक्ता हैरी रोक ने लॉकडाउन का एलान करते हुए कहा था, ‘वायरस दुश्मन है, सरकार नहीं।’ फिलीपींस में बीते शुक्रवार को 9838 नए मामले सामने आए थे जो यहां अब तक का सर्वाधिक दैनिक आंकड़ा है।
केन्या: सकारात्मकता दर में भारी वृद्धि के बाद प्रतिबंध का निर्णय
यहां की सरकार ने संक्रमण की सकारात्मकता दर 22 फीसदी पहुंचने के बाद कोविड-19 प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है। उल्लेखनीय है कि जनवरी के बाद से यहां संक्रमण की सकारात्मकता दर में 20 फीसदी की वृद्धि हुई है। राष्ट्रपति उहुहू केन्याटा ने राजधानी नैरोबी और आसपास के इलाकों में प्रतिबंधों की घोषणा करते हुए कहा था कि इन इलाकों को व्यक्तिगत और सामूहिक रूप से रोग-संक्रमित क्षेत्र घोषित किया जाता है। सड़क, रेल या हवाई मार्ग से सभी परिवहम को एक जोन वाले क्षेत्र के रूप में रोग-संक्रमित क्षेत्रों से बाहर बाहर किया जाएगा।
जापान: ओसाका और दो शहरों में आंशिक आपातकाल
यहां गुरुवार को ओसाका और दो अन्य इलाकों को वायरस नियंत्रण के लिए किए गए नए उपायों के दायरे में रखने की घोषणा की गई। टोक्यो ओलंपिक से लगभग चार महीने पहले यहां संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। जापान द्वारा जनवरी में शुरू किये गए आंशिक व गैर बाध्यकारी आपातकाल में ढील दिए जाने के बाद मार्च के शुरू में ओसाका, निकटवर्ती हयोगो और मियागी में कोविड-19 के दैनिक मामलों में तेजी से बढ़ोतरी दर्ज की गई। सरकारी कार्यबल की एक बैठक में प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा ने सोमवार से नए सघन निरोधक कानून के तहत तीन क्षेत्रों के लिये आपातकाल-पूर्व की स्थिति का दर्जा तय किया है। यह उपाय यहां पांच मई तक लागू रहेंगे।
कनाडा: ओंटेरियो में शनिवार से लॉकडाउन
यहां के ओंटेरियो में आगामी शनिवार से लॉकडाउन लागू करने का फैसला लिया गया है। इस दौरान दुकानों, रेस्तरां और हेयर सैलून को 28 दिन के लिए बंद करने का फैसला किया गया है। हालांकि, माना जा रहा है कि ये नियम उतने सख्त नहीं होंगे जितने दिसंबर में थे। कनाडा में अभी तक कोरोना के नौ लाख 82 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं और करीब 23 हजार लोगों की इस महामारी की चपेट में आने से मौत हो चुकी है।
इटली: रोम और मिलान रेड जोन में
इटली भी कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों से जूझ रहा है। यहां कोरोना के नए स्ट्रेन से संक्रमित होने वाले नए मामले बड़ी संख्या में सामने आ रहे हैं। रोम और मिलान समेत कुछ बड़े शहरों को स्वास्थ्य मंत्री रॉबर्टो स्पेरांजा ने अधिक खतरे वाले रेड जोन में शामिल किया है। यहां कार्य, स्वास्थ्य या अन्य जरूरी कारण के अलावा अन्य किसी भी कारण से लोगों को घर से निकलने पर रोक लगा दी गई है।
Leave a Reply