देश में कोरोना महामारी अब खत्म होने की कगार पर पहुंच चुकी है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, यहां कोविड से ठीक होने की दर 97.27 फीसदी हो चुकी है। देश में अब कोरोना के सक्रिय मामलों की दर महज 1.32 फीसदी ही रह गई है। हालांकि एक महामारी रोग विशेषज्ञ ने भविष्यवाणी की है कि कोविड-19 का प्रकोप 2021 में भी रह सकता है। एक मराठी न्यूज चैनल पर कोरोना के बारे में चर्चा के दौरान बोलते हुए डॉ. रमन गंगाखेडकर ने महामारी की स्थिति को ‘जटिल’ बताया। डॉ. रमन भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद में महामारी रोग के प्रमुख वैज्ञानिक रह चुके हैं।
You are here: Home / Health/Life style / Coronavirus In India Health Expert Says Covid 19 Outbreak To Affect 2021 As Well – कोरोना अलर्ट: 2021 में भी कोरोना महामारी कर सकती है लोगों को प्रभावित, विशेषज्ञ की चेतावनी

Leave a Reply