लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली, Updated Thu, 14 Jan 2021 09:47 PM IST
कोविड-19 एक ऐसी बीमारी है, जिसे समझना बहुत ही मुश्किल है। इस बीमारी को दुनिया में आए एक साल से अधिक का समय बीत चुका है, लेकिन अभी भी वैज्ञानिक इसके बारे में बहुत कम ही जान पाए हैं। इस बीमारी के साथ सबसे बड़ी दिक्कत ये है कि कोई इससे जल्दी ठीक जाता है, तो कोई ठीक होने के बाद भी लंबे समय तक बीमार रहता है, यानी ठीक होने के बाद भी उसमें लंबे समय तक कोरोना के लक्षण दिखते रहते हैं। इसे लॉन्ग कोविड कहा जाता है। यह अनुमान लगाया गया है कि चार में से एक कोरोना मरीज पोस्ट कोविड जटिलताओं का सामना कर रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए दुनिया के कई शहरों में विशेष पोस्ट कोविड क्लीनिक भी खुल गए हैं।
Leave a Reply