लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली, Updated Wed, 30 Dec 2020 12:23 AM IST
ऐसा माना जाता है कि कोरोना वायरस चीन के वुहान शहर से ही दुनियाभर में फैलना शुरू हुआ। कई अध्ययनों में भी इस बात की पुष्टि हो चुकी है। वुहान के स्वास्थ्य आयोग का कहना है कि रविवार तक इस शहर में कोरोना के कुल 50,354 मामले सामने आ चुके हैं जबकि चीनी सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के एक अध्ययन के मुताबिक, वुहान में करीब पांच लाख लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। ये आंकड़ा यहां के आधिकारिक आंकड़ों से 10 गुना ज्यादा है। इस अध्ययन में 34,000 लोगों को शामिल किया गया था।
Leave a Reply