लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली, Updated Thu, 31 Dec 2020 12:06 AM IST
दुनिया के कई देशों में कोरोना के खिलाफ टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है और ये बहुत खुशी की बात है, शायद इससे इस महामारी पर काबू पाया जा सके। जिन देशों में लोगों को कोरोना की वैक्सीन दी जा रही है, उसमें अमेरिका भी शामिल है। यहां लोगों को फाइजर की वैक्सीन दी जा रही है, लेकिन एक नए मामले ने सबको चौंका दिया है। दरअसल, कैलिफोर्निया में एक पुरुष नर्स ने एक हफ्ते पहले ही फाइजर की वैक्सीन लगवाई थी, लेकिन अब वह कोरोना से संक्रमित हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वैक्सीन लगवाने के बाद तो उसे कोई साइड-इफेक्ट नहीं हुआ था, लेकिन छह दिन बाद वह बीमार हो गया। उसे ठंड लगने लगी और शरीर में दर्द होने लगा, साथ ही उसे थकान भी महसूस हो रही थी। इसके बाद उसने अस्पताल जाकर कोरोना का टेस्ट कराया तो वह पॉजिटिव निकला। अब ये सवाल उठता है कि क्या वैक्सीन सच में प्रभावी है या उस नर्स ने कोई गलती कर दी, जिससे वह वैक्सीन लेने के बाद भी संक्रमित हो गया। आइए जानते हैं इसके बारे में…
Leave a Reply