लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली, Updated Fri, 17 Jul 2020 12:39 PM IST
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप से से बचना बड़ा ही मुश्किल है। यह बीमारी बड़ा या छोटा, अमीर या गरीब देखकर नहीं आती। ये तो बस जिसने भी थोड़ी सी असावधानी बरती, उसे तुरंत जकड़ लेती है। बॉलीवुड के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन भी इससे अछूते नहीं हैं। हाल ही में उन्हें कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, जिसके बाद से वह मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती हैं। हालांकि डॉक्टरों का कहना है कि वह खतरे से बाहर हैं। उन्हें चाहने वाले भी उनके लिए पूजा-प्रार्थना कर रहे हैं कि वह जल्दी से स्वस्थ हो जाएं। अमिताभ बच्चन ने भी अपने फैंस का आभार व्यक्त किया है। इस दौरान उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट किया है और बताया है कि किन छह प्रकार के लोगों से दूरी बनाकर रखेंगे तो आप सुखी रहेंगे, खुश रहेंगे।
Leave a Reply