लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली, Updated Mon, 28 Dec 2020 11:51 PM IST
ब्रिटेन में मिला कोरोना वायरस का नया रूप अब कई देशों में फैल चुका है और इसमें दक्षिण कोरिया भी अब शामिल हो गया है। यहां लंदन से लौटे तीन नागरिकों में कोरोना के नए वैरिएंट की पुष्टि हुई है। कोरिया डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन एजेंसी के मुताबिक, 22 दिसंबर को लंदन से तीन नागरिक दक्षिण कोरिया लौटे हैं और उनमें कोरोना के नए वैरिएंट की पुष्टि हुई है। दरअसल, कोरोना के इस नए स्ट्रेन को विशेषज्ञों ने 70 फीसदी अधिक संक्रामक और घातक भी बताया है। हाल ही में विशेषज्ञों ने ये चेतावनी दी थी कि यह नया वायरस बच्चों और युवाओं को ज्यादा अपना शिकार बना रहा है।
Leave a Reply