लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली, Updated Wed, 22 Jul 2020 11:36 AM IST
कोरोना वायरस दुनियाभर के लिए जानलेवा साबित हुआ है। इसने 180 से भी ज्यादा देशों को अपनी चपेट में ले लिया है। इस महामारी की वजह से अब तक छह लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है जबकि करीब डेढ़ करोड़ लोग संक्रमित हुए हैं। इसके वैक्सीन की खोज लगातार जारी है। हालांकि कई देशों ने तो वैक्सीन बना लेने का दावा भी किया है, लेकिन अभी उनमें से कुछ ट्रायल के पहले या दूसरे चरण में हैं तो कुछ तीसरे यानी अंतिम चरण तक पहुंच गए हैं। अगर सबकुछ ठीक रहा तो जल्द ही दुनिया को कोरोना की वैक्सीन मिल जाएगी, लेकिन कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि वैक्सीन की खोज के बाद भी इस महामारी पर पूरी तरह काबू पाना मुश्किल है। उनका कहना है कि आने वाले सालों में लोगों को कोरोना के साथ ही जीना होगा। इस बीमारी के बारे में सबसे खास, लेकिन खतरनाक बात ये है कि समय-समय पर इसके लक्षणों में इजाफा भी हो रहा है। शुरुआत में तो इसके चार ही लक्षण सामने आए थे, लेकिन बाद में और भी लक्षण सामने आने लगे, जिससे कोरोना संक्रमित मरीजों की परेशानी और बढ़ गई। अब कोरोना का एक नया लक्षण सामने आया है, लेकिन भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद यानी आईसीएमआर (ICMR) ने अभी आधिकारिक तौर पर इसे तय लक्षणों में शामिल नहीं किया है। आइए जानते हैं इस नए लक्षण के बारे में और ये कितना खतरनाक है…
Leave a Reply