लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली, Updated Tue, 05 Jan 2021 07:33 AM IST
भारत में अब कोविड-19 से ठीक होने वालों की दर बेहतर होकर 96.19 फीसदी हो गई है। इस बीच यहां एक साथ दो-दो वैक्सीन को भी हरी झंडी मिली है। तो जाहिर है इससे कोरोना को खत्म करने में भारत को काफी मदद मिलेगी। सरकार ने कहा है कि भारत में स्वीकृत कोरोना की वैक्सीन अन्य देशों में विकसित की गई किसी भी वैक्सीन के समान ही असरदार है। हालांकि भारत बायोटेक की वैक्सीन ‘कोवैक्सीन’ की प्रभावशीलता को लेकर अब सवाल उठने लगे हैं, लेकिन कंपनी के मुख्य प्रबंध निदेशक डॉक्टर कृष्णा एल्ला ने कहा कि हालांकि अभी इसकी प्रभावशीलता के संपूर्ण आंकड़े उपलब्ध नहीं हैं, लेकिन इसके तीसरे चरण के आंकड़े फरवरी या मार्च तक सामने आएंगे। आइए विशेषज्ञ से जानते हैं वैक्सीन और टीकाकरण से जुड़े कुछ सवालों के जवाब…
Leave a Reply