हेल्थ डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: सोनू शर्मा Updated Thu, 01 Apr 2021 10:52 AM IST
रूस ने पिछले साल अगस्त महीने में दुनिया में सबसे पहले कोरोना की वैक्सीन लॉन्च कर सबको चौंका दिया था और अब एक बार फिर उसने कुछ इसी तरह का काम किया है। दरअसल, रूस ने जानवरों के लिए भी कोरोना की वैक्सीन बना ली है। इसे कोरोना वायरस के खिलाफ पशुओं के लिए दुनिया की पहली वैक्सीन के रूप में दर्ज कराया गया है। कृषि सुरक्षा की देखभाल करनेवाली संस्था ने यह दावा किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रूस में कृषि से संबंधित संगठन रोसेलखोजनाड्जोर के सलाहकार यूलिया मेलानो ने कहा कि वैक्सीन पहले से ही उपलब्ध है, इसे खरीदने के लिए ऑर्डर दिए जा सकते हैं।
Leave a Reply