इन दिनों सोशल मीडिया पर ‘पॉवरी हो रही है’ ट्रेंड खूब वायरल हो रहा है। हाल ही में बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने ‘पॉवरी’ मीम में भाग लिया है। दीपिका पादुकोण ने खुद की बचपन की फोटो के साथ ‘पॉवरी हो रही है’ मीम साझा किया। दीपिका पादुकोण ने खुद की बचपन की थ्रोबैक फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘यह हम हैं, यह हमारा घोड़ा है और ये हमारी पॉवरी हो रही है’।
Leave a Reply