हेल्थ डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: सोनू शर्मा Updated Thu, 01 Apr 2021 09:24 AM IST
डायबिटीज यानी मधुमेह लाइफस्टाइल से जुड़ी एक बीमारी है। अगर आप सोचते हैं कि यह सिर्फ व्यस्कों को होती है, तो आप बिल्कुल गलत हैं, क्योंकि युवाओं और बच्चों में भी डायबिटीज की दर लगातार बढ़ रही है। हालांकि बच्चों और किशोरों में शुरुआत में ही इसकी पहचान कर उनके स्वास्थ्य में सुधार किया जा सकता है। नेशनल डायबिटीज स्टैटिस्टिक्स रिपोर्ट 2020 के मुताबिक, अमेरिका में 20 साल से कम उम्र के लगभग 2,10,000 बच्चों और किशोर मधुमेह से पीड़ित हैं। आइए जानते हैं बच्चों में डायबिटीज के क्या-क्या लक्षण दिखते हैं, जिन्हें नजरअंदाज करना भारी पड़ सकता है।
Leave a Reply