पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
पूर्व मंत्री अंग्बो की अगुवाई में 37 सदस्यों ने पेश किया अविश्वास प्रस्ताव
प्रांत-1 नेपाल का दूसरा प्रांत है, जहां एनसीपी में आंतरिक कलह के चलते अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है। इससे पहले बागमती प्रांत के मुख्यमंत्री दोर मणि पौडल के खिलाफ नाराज गुट ने अविश्वास प्रस्ताव दायर किया था।
पूर्व मंत्री अंग्बो की अगुवाई में कम से कम 37 विधायकों के प्रस्ताव पर हस्ताक्षर हैं। उन्होंने राय की जगह भीम आचार्य को मुख्यमंत्री बनाने की मांग की है। हिमालयन टाइम्स के मुताबिक, प्रांतीय विधानसभा में कुल 93 सदस्य हैं, जिनमें से एनसीपी के 67 सदस्य हैं। बहुमत का आंकड़ा 46 है। इससे पहले, राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी ने शनिवार को एक जनवरी को उच्च सदन का शीतकालीन सत्र बुलाया है।
संकट सुलझाने पहुंचे चीनी अधिकारी
चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के उपाध्यक्ष गुओ येझोऊ की अगुवाई में चार सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल रविवार को नेपाल पहुंचा। एनसीपी को टूट से बचाने के लिए चीन ने अपने अधिकारियों को भेजने का फैसला किया था। चीनी अधिकारी एनसीपी के दोनों गुटों के अधिकारियों से मुलाकात कर जमीनी हकीकत का जायजा लेंगे।
Leave a Reply