Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
एक वर्ष पहले
- कॉपी लिंक

ऑटो डेस्क. कार के दरवाजे को अचानक खोल देने से हर रोज दुनियाभर में सैकड़ों एक्सीडेंट होते हैं। कार के दरवाजे का अचानक खुलना और पीछे से आ रही बाइक/कार/साइकिल का उससे टकराना, इसे ऑटोमोबाइल की भाषा में ‘डोअरिंग’ कहते हैं।
डोअरिंग की बड़ी वजह दरवाजा खोलने की वो तकनीक है जिसके कारण व्यक्ति देख नहीं पाता है कि पीछे से कोई गाड़ी आ रही है या नहीं। हम उसी हाथ से दरवाजा खोलते हैं जो डोर हैंडल के करीब होता है। कार का दरवाजा खोलने की एक सरल तकनीक है- ‘डच रीच’। इसमें दरवाजा उस हाथ से खोलते हैं जो दूर है। यदि ड्राइवर सीट पर हैं तो सीधे हाथ से दरवाजा खोलने की बजाए उलटे हाथ से खोलिए। जब ‘डच रीच’ से दरवाजा खोलते हैं तो शरीर पीछे की तरफ मुड़ता है। आप पीछे की तरफ देख पाते हैं। पास वाले हाथ से दरवाजा खोलेंगे तो वो तेजी से बाहर की तरफ जाता है।
‘डच रीच’ की शुरुआत नीदरलैंड में हुई थी। वहां इसे स्कूलों में ही सिखा दिया जाता है। हमारे देश में ‘डच रीच’ इसलिए कारगर है क्योंकि यहां कम चौड़ी सड़कें हैं।
Leave a Reply