लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली, Updated Mon, 28 Dec 2020 09:02 AM IST
पति-पत्नी का रिश्ता दो जिस्म एक जान सा होता है। हर खुशी -दुख पत्-पत्नी एकदूजे से साझा करते हैं लेकिन कई बार सबकुछ अच्छा चल रहा होता है फिर भी पति अपनी पत्नियों से कुछ बातें छिपाते हैं, बातें छिपाने की पीछे कई सारी वजहें हो सकती है लेकिन पत्नी को जब ये बातें किसी अन्य से पता चलती हैं तो वे यह सोचती हैं कि क्या यह रिश्ता इतना प्रगाढ़ नहीं कि उनके पति यह बातें उनसे खुद से कह देते । हालांकि इन बातों को छिपाने के पीछे पतियों का सिर्फ यही इरादा होता है कि अच्छे- भले रिश्ते में इन बातों को बताने से कहीं तनाव न आ जाए, उनका डर शायद उन्हें ये बातें बताने से रोकता है। अगली स्लाइड्स से जानिए वे कौनसी बातेंं हैं जो पति अपनी पत्नी को बताने से हिचकते हैं।
Leave a Reply